हरियाणा

कारोबारी को गोली मार कर कैश व गाड़ी लूटने की साजिश: मास्टर माइंड निकला नौकर

अपने ही गांव के दो अन्य बदमाशों के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम दिया

करनाल में नौकर निकला लूट का मास्टरमाइंड:

हरियाणा में करनाल के नेशनल हाईवे स्थित नीलकंठ स्टार ढाबे के सामने से कारोबारी संजय गाबा को गोली मार कर कैश व गाड़ी लूटने की मामले में नौकर ही मास्टर माइंड निकला। उसने अपने ही गांव के दो अन्य बदमाशों के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम दिया। हालाकि पुलिस ने इस गुत्थी को 8 घंटों में सुलझा लिया और आरोपी नौकर अमित को गिरफ्तार कर लिया। अन्य दो आरोपियों व गाड़ी को बरामद करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

चौधरी कॉलोनी निवासी कारोबारी संजय गाबा के भाई सुनील गाबा ने बताया कि बस स्टैंड के सामने उनकी कार स्पेयर पार्ट की दुकान है। उनकी दुकान पर काम के दौरान आरोपी अमित दुकान के स्पेयर पार्ट चोरी करके बेच देता था। वह कई बार पकड़ा भी गया, लेकिन हर बार संजय के सामने गिड़गिड़ाने लगता था और कहता था-साहब, मैं गरीब हूं और नौकरी से घर चला रहा हूं।

गलतियों पर हर बार माफी

उन्होंने बताया कि संजय को भी तरस आ जाता था और वह अमित को अपने पास ही रख लेता था। वह अमित को बार-बार समझता था कि चोरी करना गलत है। संजय गाबा ने उसे बार-बार मौका दिया, लेकिन संजय को कभी ऐसा नहीं लगा था कि छोटी मोटी चोरी करने वाला अमित उसको मौत के कुएं में धकेल सकता है।

ढाई साल से कर रहा था नौकरी

सुनील ने बताया कि गांव धोलगढ़ का अमित करीब ढाई साल से उनकी दुकान पर हेल्पर की नौकरी कर रहा था और संजय हर सप्ताह सामान लाने के लिए गाड़ी में अमित को भी दिल्ली अपने साथ लेकर जाया करता था। अमित यह बात बखूबी जानता था कि संजय लाखों रुपए कैश लेकर सामान लेने के लिए जाता है।

गांव के 2 युवकों को साथ जोड़ा

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि अमित जल्द अमीर बनना चाहता था। लिहाजा, उसने बड़ी लूट की वारदात की प्लानिंग की और आस्तीन के सांप ने अपने ही मालिक का डसना चाहा। अमित को पता था कि बुधवार को वह संजय के साथ स्पेयर पार्ट लाने के लिए दिल्ली जाने वाला है। जिसके बाद उसने अपने ही गांव के दो युवकों को अपनी योजना में शामिल किया। सब कुछ सेट हो चुका था कि कहां पर दोनों को खड़ा होना है और लिफ्ट के लिए हाथ देना है और कैसे गाड़ी रूकेगी।

पहले हो चुकी थी प्लानिंग

इस वारदात को अंजाम देने के लिए अमित कई दिन पहले ही अपने अन्य दो साथियों क साथ प्लानिंग कर चुका था। बुधवार को अमित की प्लानिंग के अनुसार दोनों युवक III चौक पर खड़े हो चुके थे और संजय की गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। सुबह करीब सवा सात बजे संजय अपने नौकर अमित के साथ चौधरी कॉलोनी से निकला। टाटा जस्ट गाड़ी के बोनट में ही सवा दो लाख रुपए कैश रखा हुआ था। अमित को मालूम था कि गाड़ी में कैश है। दोनों युवकों ने प्लानिंग के अनुसार ITI चौक पर संजय की गाड़ी को लिफ्ट के लिए रोका। संजय ने सवारी समझ कर गाड़ी रोकी और दिल्ली के लिए दोनों को गाड़ी में बैठा लिया, लेकिन शायद संजय नहीं जानता था कि जिन युवकों को शरीफ़ समझ कर बैठाया है असल में वे अमित की प्लानिंग का हिस्सा थे।

संजय चला रहा था गाड़ी

इस दौरान संजय गाड़ी चला रहा था और अमित साथ वाली सीट पर बैठा था। एनएच-44 पर टाटा जस्ट गाड़ी सरपट दौड़ रही थी। अचानक दोनों युवकों ने अपने अपने हथियारों से संजय के सिर में वार करने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं एक युवक ने उसकी गर्दन को जकड़ लिया। कुटेल के नजदीक नीलकंठ ढाबा के सामने उसने गाड़ी को साइड में रोक दिया।

अमित पर गहराया संदेह और पूछताछ में उगला सब

वारदात के दौरान अमित ने बदमाशों से टकराने तक की कोशिश नहीं कि बल्कि नौटंकी सी की। जिससे संजय का शक अमित पर गहरा गया था। घटनास्थल पर अमित से बातचीत के दौरान पुलिस भी भांप चुकी थी, कि अमित का कुछ न कुछ तो लिंक हो सकता है। पुलिस ने अमित को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। मधुबन पुलिस कुछ पूछती तो वह कुछ भी नहीं बता रहा था। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह सब कुछ उगल गया। उसने खुद ही मान लिया कि उसने ही अपने दोस्तों के साथ वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की थी।

 हालत स्थिर है

मधुबन थाना के SHO विनोद कुमार ने बताया कि संजय करनाल के अमृतधारा अस्पताल में एडमिट है। डॉक्टरों ने उसकी गोली निकाल दी है और उसकी हालत अब स्थिर है। इस वारदात में फायरिंग से दो चोटे सामने आई है और एक चोट सिर में आई है, जो बदमाशों द्वारा मारी गई है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button