भारत स्कूल खरड़-अलीपुर की छात्राओं ने स्कूल को दिलाई राष्ट्रीय स्तर पर पहचान, खो-खो में जीता सिल्वर मेडल
नेशनल स्कूली गेम्स में खो-खो अंडर-14 में स्कूल की दो छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर पाया दूसरा स्थान
एंटिक ट्रुथ | हिसार
भारत सीनियर सैकेंडरी स्कूल खरड़-अलीपुर की छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के अटारा में आयोजित अंडर-14 नेशनल स्कूली गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए खो-खो के खेल में दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल हासिल किया और स्कूल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। स्कूल के निदेशक सुभाष भानखड़ ने बताया कि स्कूल की दो छात्राओं रिया पुत्री राजेंद्र मलिक व दीक्षा पुत्री संदीप कुमार ने खो-खो कोच कुलदीप के निर्देशन में राष्ट्रीय स्कूली खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है यह स्कूल के लिए बड़े ही गर्व का विषय है।
सुभाष भानखड़ व कोच कुलदीप कुमार ने दोनों खिलाडिय़ों का स्कूल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। सुभाष भानखड़ ने दोनों छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप 1100-1100 रुपये की राशि प्रदान की। उन्होंने बताया कि भारत स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में तो अग्रणीय है ही खेलों में भी स्कूल के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। मुख्यमंत्री द्वारा 5 बार सम्मानित होने वाला भारत सी.सै. स्कूल क्षेत्र का पहला स्कूल है। उन्होंने बताया कि छात्रों के सर्वांगिण विकास को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के साथ-साथ उन्हें खेलों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया जाता है और अनुभवी प्रशिक्षकों से ट्रेनिंग दिलवाई जाती है।
बच्चों व प्रशिक्षकों की मेहनत के चलते आत स्कूल खेलों में भी एक अलग मुकाम पर पहुंच चुका है। इसके लिए सभी बच्चे, शिक्षक व अभिभावक बधाई के पात्र हैं।
सुभाष भानखड़ ने मुन्नी जून इंडिया चीफकोच खो खो, महेंद्र कंबोज हरियाणा महासचिव, मोनू उपसचिव हरियाणा व बृजभान ट्रेजर हरियाणा का भी आभार जताया जिनके दिशा निर्देश में यह टीम भेजी गई।