राजनीति

नलवा हलके में किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए सदैव प्रयासरत्त रहूंगा, नहरों में दो हफ्ते पानी लाया जाएगा : रणधीर पनिहार

हलके में रणधीर पनिहार की जीत को लेकर भारी उत्साह, महिलाओं ने जीत के लिए गाए मंगल गीत

एंटिक ट्रुथ | हिसार

नलवा हले में रणधीर पनिहार के चुनाव प्रचार व जीत को लेकर हलके के लोगों में भारी उत्साह है। गांव-गांव में लोग पनिहार को गर्मजोशी से जोरदार स्वागत कर रहे हैं। वहीं गांवों में महिलाओं ने रणधीर पनिहार की जीत के लिए मंगल गीत गाए। रणधीर पनिहार ने मंगलवार को गांव गौरछी, सीसवाला, शाहपुर, रावलवास कलां, लुदास, रावलवास खुर्द, न्योली कलां, धीरणवास, मात्रश्याम, हिन्दवान, मिंगनी खेड़ा व आर्यनगर सहित अनेक गांवों का दौरा कर वोट की अपील की।
इस दौरान रणधीर पनिहार ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। किसानों की अधिकतम फसलों को एमएसपी पर खरीदने वाला हरियाणा अग्रणीय राज्य बन चुका है। नलवा हलके में किसानों की हर समस्या को दूर करने के लिए मैं सदैव प्रयासरत्त रहूंगा। उन्होंने कहा कि हलके की नहरों में दो हफ्ते पानी लाया जाएगा। किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली, पानी व खाद इत्यादि उपलब्ध करवाएंगे। फसलों की खरीद की उचित व्यवस्था की जाएगी। आखिरी टेल तक पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा तथा किसानों को फसलों का जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाएगा जाएगा। हलके की जनता के आशीर्वाद से विधायक बनने के बाद मेरा पहला काम किसान भाइयों के बीच जाकर उनकी सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करवाने का रहेगा। वहीं हलके की शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की हर समस्या के समाधान का जड़ से समाधान किया जाएगा।
रणधीर पनिहार ने कहा कि हलके में कई उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं लेकिन आप लोगों को निर्णय करना है कि कौन आपकी सेवा व साथ देने के लिए राजनीति में आया है और कौन अपनी स्वार्थ सिद्धी के लिए। इसलिए हलके के लोगों को सोच समझ कर अपना निर्णय लेना है और आगामी 5 अक्टूबर को कमल के निशान का बटन दबाकर प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार लाने में अपना योगदान देना है ताकि डबल इंजन की सरकार के विकास की स्पीड बरकरार रहे। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में जो संकल्प निश्चित किए हैं उन्हें पूरा करने के लिए पार्टी दृढ़ संकल्प है और इन संकल्पों से प्रदेश के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है जो लोगों के उत्थान में अहम भूमिका अदा करेंंगे।
पनिहार ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जिसमें से बिना खर्ची-बिना पर्ची के रोजगार मुख्य है। इसमें नलवा हलके सहित पूरे प्रदेश में लाखों युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरियां मिली हैं। कई ऐसे गरीब घरों के बच्चे सरकारी नौकरी लगे हैं जिन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि उन्हें भी कभी सरकारी मिल सकती है। इससे उनकी व उनके परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है। मैरिट के आधार पर सरकारी नौकरी मिलने व युवाओं के लिए भरपूर रोजगार उपलब्ध करवाने के नाम पर आज प्रदेश का युवा वर्ग भाजपा के साथ खड़ा है और जीत में बड़ी भूमिका निभाएगा। यह बात नलवा हलका से भाजपा उम्मीदवार रणधीर पनिहार ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। रणधीर पनिहार को हलके में सभी जगह भारी जन समर्थन मिल रहा है और लोग उनका हर जगह गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें तन-मन से विजयी से बनाने की बात कह रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button