शहर के हर क्षेत्र की हर समस्या मेरी नजर में, सभी को जड़ से मिटाने का काम किया जाएगा : रामनिवास राड़ा
चुनाव में लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा की ‘बी’ टीम : रामनिवास राड़ा
एंटिक ट्रुथ | हिसार
प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जबरदस्त लहर है और इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि हिसार की जनता सभी उम्मीदवारों को किनारे लगाकर सरकार में अपना हाथ रखने के लिए मुझे भारी बहुमत से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का काम करेगी। यह बात हिसार से कांग्रेस के उम्मीदवार रामनिवास राड़ा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान शहरवासियों को संबोधित करते हुए कही। राड़ा को शहर में भारी जन समर्थन मिल रहा है तथा लोग फूल-मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत कर रहे हैं। शहर के लोग रामनिवास राड़ा की जीत को लेकर उत्साहित हैं और उन्हें विधानसभा में भेजने के लिए 5 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं।
रामनिवास राड़ा ने कहा कि शहर के हर क्षेत्र व हर वर्ग की सभी समस्याएं उनकी नजर में हैं और हर एक समस्या को जड़ से दूर किया जाएगा। शहर में सीवरेज, पानी, बिजली, सडक़ें, लाइट की एवन व्यवस्था करना, बरसात में जलभराव से मुक्ति, लोगों के प्रशासनिक कामों को तत्परता से हल करवाना, शहर को पशु मुक्त बनना, कानून व्यवस्था को कायम करना तथा अपराध को समाप्त करना, गरीब, मजदूर, रेहड़ी, ढेले, ऑटो रिक्शा चालक सभी को उनके हक दिलवाना। राशन कार्ड, पेंशन, प्रोपर्टी आईडी, फेमिली आईडी की लोगों की जो समस्याएं हैं उन सबको हक करवाने की प्राथमिकता दी जाएगी। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाकर जाम से मुक्ति दिलाई जाएगी। शहर के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव लाना, युवाओं के रोजगार के नए अवसर प्रदान करना, खेल एवं खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए कार्य करना सहित शहर के अनेक अन्य कार्यों को तत्परता के साथ दिया जाएगा।
कांग्रेसी नेता ने कहा कि हरियाणा में स्पष्ट तौर पर भाजपा की सरकार जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है क्योंकि पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने जिस प्रकार से लोगों के साथ तानाशाही व अन्याय किया है उसका बदला लेने के लिए लोग अब आतुर है। हिसार के लोग पिछले 10 सालों से भाजपा के कुशासन को बर्दाश्त करते आ रहे हैं और वर्तमान विधायक ने शहर की जनता को बेहद निराश किया है। दोबारा चुने जाने के बावजूद भी विधायक कमल गुप्ता ने सत्ता के नशे के चूर में होकर लोगों के काम करवाना तो दूर उन्हें मिलने तक का समय नहीं दिया।
राड़ा ने कहा कि चुनाव में जो निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं वे भाजपा की ही ‘बी’ टीम है। शहर के लोगों को गुमराह करने के लिए भाजपा ने अंदरखाते यह चाल चली है लेकिन शहर की जागरुक जनता बीजेपी के छलावों से अच्छी तरह वाकिफ है और वह उसके झांसे में नहीं आने वाली। 5 अक्टूबर को हिसार विधानसभा के मतदाता अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए हाथ के निशान पर वोट देने का काम करेंगे और कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जिताएंगे।