कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा को जाट महासभा ने दिया खुला समर्थन, अशोक गोयल मंगालीवाला, हनुमान ऐरन व प्रद्युमन महाजन भी साथ आए, राड़ा के पक्ष में एकतरफा हुआ चुनावी माहौल
सूद सहित वापिस करूंगा शहरवासियों के आशीर्वाद का ऋण : राड़ा
एंटिक ट्रुथ | हिसार
हिसार से कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास राड़ा को उस समय बड़ी सफलता मिली जाट महासभा हिसार व 36 बिरादरी के अनेक प्रबुद्धजनों ने राड़ा को अपना खुला समर्थन दिया। वहीं वरिष्ठ नेता अशोक गोयल मंगालीवाला, पूर्व चेयरमैन हनुमान ऐरन, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश महाजन के पुत्र प्रद्युमन महाजन व लोकेश महाजन भी रामनिवास राड़ा के साथ आए। इसके साथ ही पवन गोयल काका, अमर गुप्ता, पूर्व पार्षद सज्जन अठवाल, पूर्व पार्षद मदनलाल बुंदेला, ललित कुमार गोयल सहित अग्रवाल समाज के अनेक लोगों ने समर्थन देकर उन्हें भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया। इससे रामनिवास राड़ा के पक्ष में चुनावी माहौल एकतरफा हो गया है। शहर में लगातार 36 बिरादरी द्वारा रामनिवास राड़ा को समर्थन देने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में जाट महासभा व जाट समाज के अनेक गणमान्य लोगों द्वारा राड़ा को खुला समर्थन दिया गया। जाट महासभा ने रामनिवास राड़ा को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए हिसार विस चुनावों में उन्हें विजयी बनाने के लिए पूरा साथ देने की बात कही। जाट महासभा व जाट समाज की ओर से राड़ा को समर्थन देने वालों में रघबीर नैन, रामपाल पूनिया, कर्ण सिंह लितानी, अनिल नैा लितानी, अजीत पातड़, श्योबीर सिंह जाखड़, वीरपाल महाबीर कलोनी, कृष्ण श्योराण महाबीर कालोनी, युद्धवीर सिंह मॉडल टाउन एक्सटेंशन, मास्टर सुनील नैन सैक्टर-14, नरेंद्र मलिक अर्बन एस्टेट, अमित ओला सैक्टर 9-11, डॉ. दुष्यंत एक्स ग्रिविएंश कमेटी मैंबर, संदीप कासनियां, संजय पूनिया, सुभाष न्यू सब्जी मंडी, ओमप्रकाश कुंडू न्यू मॉडल टाउन एक्सटेंशन, एडवोकेट योगेंद्र पाल बामल पूर्व अध्यक्ष जाट कालेज, नरेंद्र सैक्टर, सतवीर कुण्डू व समरजीत बामल सैक्टर 16-17, हरपाल सिंह बूरा, हरिकृष्ण, कुलबीर सिंह, रविन्द्र दूहन आजाद नगर, सज्जन अहलावत, अमन, हिमांशु, उदय, सुरेश कुमार लोहा मंडी, अभीनीत चौधरी, विरेंद्र चभ्रवाल, नवनीत चहल एडवोकेट, डॉ. रमेश कुमार रंधावा व शमशेर लाडवा सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे। इस अवसर पर रामनिवास राड़ा ने कहा कि हिसार की जनता का जो प्यार और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है उसे वे कभी नहीं भूलेंगे। शहर की जनता का उन पर जो कर्ज है उसको लोगों के आशीर्वाद से विधायक बनने के बाद मैं सूद सहित वापिस चुकाउंगा।
रामनिवास राड़ा ने कहा कि जिस भाजपा सरकार ने 10 वर्षों तक प्रदेश की जनता को खून के आंसू रुलाया और उसके हकों को कुचलने का काम किया है उसे सबक सिखाने का अब सही समय है। जनता आगामी 5 अक्टूबर को भाजपा सरकार द्वारा अपने साथ किए गए हर अन्याय व तानाशाही का बदला अपने वोट से लेगी और अपना एक-एक कीमती वोट हाथ के निशान पर देकर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार लाने का काम करेगी।