राजनीति

टिकटों में सभी वर्गों के सम्मान से मिशन हरियाणा फतेह की ओर जेजेपी: नैना चौटाला

नलवा हलका के गांवों व हिसार शहर में जेजेपी प्रत्याशी का जोरदार जनसंपर्क अभियान

एंटिक ट्रुथ | हिसार

जननायक जनता पार्टी की ओर से हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। जेजेपी ने टिकट वितरण में हर वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया है। महिलाओं, युवाओं, एससी, ओबीसी सहित प्रदेश के हर वर्ग को साथ लेकर जेजेपी हरियाणा फतेह के मिशन पर चल पड़ी है। अब कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की ड्यूटी है कि वो घर-घर जाकर वोट मांगे और चाबी का निशान हर मतदाता तक पहुंचाए। यह बात जेजेपी की हिसार लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती नैना सिंह चौटाला ने आज नलवा हलका के आर्यनगर, शाहपुर, न्यौली कलां, मात्रश्याम, लुदास व हिसार के शहर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए कही। जनसंपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं व समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था। जगह-जगह पर जेजेपी कैंडिडेट का फूल मालाएं पहनाकर, पुष्प वर्षा से व जयघोष के नारों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान दर्जनों परिवारों ने कांग्रेस, भाजपा व इनेलो पार्टी छोडक़र जेजेपी का पटका पहन पार्टी में आस्था जताई व हिसार से प्रत्याशी नैना चौटाला को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
श्रीमती नैना चौटाला ने कहा कि आपके लाडले युवा नेता दुष्यंत चौटाला व जेजेपी की लोकप्रियता से घबरा कर विरोधी दुष्प्रचार को अपना हथियार बना रहे हैं जबकि जेजेपी के कर्मठ एवं निष्ठावान वर्कर व मतदाता ना भ्रमित हैं और ना ही विचलित हैं। आप लोगों के जोश को देखकर स्पष्ट है जेजेपी हरियाणा में दस की दस लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने जा रही है। हरियाणा का समझदार मतदाता अब समझ चुका है कि राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों का कंट्रोल उनके आकाओं के हाथों में होता है इसलिए वे आप लोगों की आवाज को संसद में ना आज तक उठा पाए हैं और ना ही कभी उठा पाएंगे। इसलिए जनता फैसला कर चुकी है कि उनके बीच रहने वाले उनके अपने जेजेपी प्रत्याशियों को संसद में भेजा जाए ताकि हरियाणा के हकों की आवाज दिल्ली में जोरदार तरीके से बुलंद हो। नैना चौटाला ने कहा कि हिसार लोकसभा की जनता के पास पहली बार एक महिला को दिल्ली की संसद में भेजने का सुनहरा मौका है, इसलिए वे अपनी रिकॉर्डतोड़ जीत के प्रति पूरी तरह  आश्वस्त हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button