मनोहर लाल पंजाबी समाज का मुखौटा भर थे, समाज के हित में खट्टर ने नहीं किया कोई काम : नंद किशोर चावला
नंदकिशोर चावला ने मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने पर किया भाजपा का धन्यवाद
एंटिक ट्रुथ | हिसार
नंद किशोर चावला राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वजन समाज पार्टी ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को भाजपा अर्थात नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने पर सर्वजन समाज पार्टी ने धन्यवाद किया। चावला ने कहा कि मनोहर लाल पंजाबी समाज का मुखौटा भर थे जिसके कारण सबसे ज्यादा पंजाबी समाज को नुकसान हुआ। जबसे मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री बनाए गए हैं पंजाबी समाज का फायदा कम और नुक्सान ज्यादा हुआ है। खट्टर ने पंजाबी समाज का सबसे अधिक भेदभाव किया है।
चावला ने कहा कि 16 फरवरी 2016 को आरक्षण के दौरान सबसे ज्यादा नुक्सान पंजाबी समाज को हुआ। पंजाबी समाज को इसका थोड़ा बहुत मुआवजा हरियाणा सरकार की तरफ से दिया गया। जिस कारण पंजाबी समाज के नौजवान बच्चे रोड़ पर आ चुके हैं। पहले भी हरियाणा में पंजाबी समाज की जनसंख्या अनुपात में नौकरी नहीं दी गई और पूर्व सरकारों द्वारा भी पंजाबी समाज के साथ भेदभाव किया गया। चावला ने कहा कि इस समय में बढ़ती महंगाई के चलते व्यापार ठप हैं पंजाबी समाज जो कि दुकानदारी व छोटा-मोटा काम धंधा व कारोबार करते हैं वे मंदी की मार झेल रहे हैं जिससे पंजाबी समाज के लोग भूख मरी का शिकार हो रहे हैं। बिरोजगारी और महंगाई के कारण पंजाबी समाज बहुत परेशानी से गुजर रहा है। पंजाबी समाज का मुख्यमंत्री बनने पर समाज कुछ उम्मीद जरूर जगी थी परन्तु खट्टर साहब ने पंजाबी समाज के युवा वर्ग कोई नौकरी नहीं दी। सर्वजन समाज पार्टी सरकार से मांग करती हैं कि हरियाणा सरकार ने 9 वर्ष में पंजाबी समाज को कितने प्रति शत नौकरियां दी हैं उस पर एक श्वेत पत्र जारी किया जाए। मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से से पंजाबी समाज में खुशी की लहर है। पंजाबी समाज के साथ हुए भेदभाव के चलते भविष्य में समाज के लोग भाजपा को वोट नहीं देंगे जो कि पंजाबी समाज के मुख्यमंत्री रूपी मुखोटे के कारण हुआ है।