जी.वी.एस इंटरनेशनल स्कूल में ‘श्रेष्ठ भारत’ वार्षिक उत्सव का आयोजन
पर्वतारोही अनीता कुंडू मुख्य अतिथि के रूप में हुई उपस्थित
एंटिक ट्रुथ | हिसार
जी.वी.एस इंटरनेशनल स्कूल दुबेटा में ‘श्रेष्ठ भारत’ वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पर्वतारोही अनीता कुंडू ने इस समारोह की शोभा बढ़ाई। उन्होंने इस मौके पर बच्चों को नशे से दूर रहने और मेहनत व लगन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शेखर श्योराण चेयरमैन ओम विजय चेरिटेबल ट्रस्ट, हरिपाल पिलानिया चेयरमैन विजडम स्कूल हिसार, डॉ. सुशिल गर्ग एसएसओ सिविल हॉस्पिटल हिसार तथा आसपास के 25 से 30 गांव के सरपंच, गणमान्य व्यक्ति, अभिभावकगण और जिला पार्षद मौजुद रहे। समारोह में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर बच्चों ने सबका मन मोह लिया।
आस पास के गाँवो के बच्चों को सम्मानित किया गया जिनके अंक 2022-23 के दौरान 90 प्रतिशत से अधिक रहे। जीवीएस के तीन बच्चों को जिनके 2022-23 में 10वीं कक्षा में हरियाणा के टॉप 10 में चयन हुआ उन्हें स्कूल के निदेशक सोनू पंघाल और प्राचार्य प्रदीप सूरा के द्वारा उनको 5100-5100 की राशि के चेक दिए गए। इस मौके पर हिसार के गांव गंगवा से पहुंचे जिला पार्षद मनोज टाक की तरफ से बच्चों को एक-एक स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया। स्कूल निदेशक सोनू पंघाल और प्राचार्य प्रदीप सूरा ने बच्चों को जीवन में शिक्षा के क्षेत्र में इसी प्रकार आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।