गरीबों की आवाज उठाने वाले ससपा उम्मीदवार नंदकिशोर चावला होंगे हिसार से विजयी : सपना मेहता
एंटिक ट्रुथ | हिसार
सर्वजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हिसार विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार नंद किशोर चावला ने गीता पार्क से चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया। रामपुरा महोल्ला, डोगरा मोहल्ला, इंदिरा मार्केट और तेलियान पुल पर लोगों द्वारा फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया गया। लोगों ने आश्वासन दिया कि 5 अक्टूबर को बाल्टी चुनाव चिन्ह पर मोहर लगा कर कामयाब करेंगे और सर्वजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नंद किशोर चावला को जिताकर विधानसभा में पहुंचाने का काम करेंगे।
इस मौके पर सपना मेहता प्रदेश अध्यक्ष और जिला प्रधान राम सिंह सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि हिसार से सर्वजन समाज पार्टी का उम्मीदवार विजयी होगा क्योंकि पार्टी के उम्मीदवार नंद किशोर चावला हमेशा ही गरीबों की आवाज उठाते रहते हैं और गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए हर समय संघर्षरत्त रहते हैं। सपना मैहता ने अपने सम्बोधन में कहा कि सर्वजन समाज पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है जबकि अन्य पार्टियां भ्रष्टाचार में लिप्त है। इसलिए हिसार की जनता को वोट देते समय उम्मीदवार की छवि को जरूर देखना चाहिए। सपना मेहता ने कहा कि हिसार हलके की जनता आने वाली 5 अक्टूबर को बाल्टी के निशान का बटन दबाकर ससपा उम्मीदवार को विजयी बनाने का काम करे और हिसार में साफ सुथरी व्यवस्था को बढ़ावा दें। इस अवसर पर मुख्य रूप से सपना मेहता, राम सिंह, अनिल कुमार, राज रानी, घनश्याम, सुभाष, मंजू, नेहा, गीता, रमेशदेवी, कमलेश, सुमित, दयानंद, रीटा, सुनीता, गीता, संगीता, वीरभान, विनोद, पूनम, रीचा सहित काफी संख्या में मोहल्लावासी मौजूद रहे।