सोसायटी घोटाले के पीडि़तों को उनकी राशि दिलवाने के लिए ससपा ने प्रशासक डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक कार्यालय के समक्ष दिया धरना
जुलूस निकाला, एक दिन की भूख हड़ताल की, प्रदर्शन किया
एंटिक ट्रुथ | हिसार
नंद किशोर चावला राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वजन समाज पार्टी की अध्यक्षता में सोसायटी घोटाला के विरोध एवं पीडि़तों को उनका पैसा दिलवाने के लिए एक दिवीसय धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल निरीक्षक/प्रशासक डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक नजदीक रेलवे फाटक पुल बिजली घर कृष्णानगर हिसार के समक्ष दिया गया। सोसायटी घोटाले की पीडि़तों ने जुलूस निकाला तथा रोड प्रदर्शन भी किया। उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां हिसार बंसीधर ने मौके पर आकर ज्ञापन लिया।
धरने को संबोधित करते हुए नंद किशोर चावला ने कहा कि सोसायटी घोटाले की पीडि़ता सपना मेहता ने सहकारिता विभाग हरियाणा सोसायटी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 0126 एच टी एम थाना हिसार में दिनांक 24-2-23 को आईपीसी की धारा 406, 420, 120 बी धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में दर्ज करवाई हुई है। जनता से लगभग 23 करोड़ 38 लाख 80 हजार 6 सो 55 रुपये घोटाला व भ्रष्टाचार जनता के दिनांक 6-12-17 को सहकारिता विभाग हरियाणा के अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है। इसमें सहकारिता विभाग के चार अधिकारी शामिल हैं परन्तु सहकारिता विभाग हरियाणा और पुलिस आरोपी अधिकारियों को गिरफ्तार करने की बजाय बचाना चाहती है।
चावला ने आरोप लगाया कि प्रशासक डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक ने 367 व्यक्तियों को 15 करोड़ 62 लाख 41हजार 3 सौ 95 रुपए लोन (ऋण) सोसाइटी एक्ट 1984 के नियमानुसार फर्जीवाड़ा करके दिया है और सैक्टर 13 की 605 (एक कनाल) वर्ग की कोठी की फर्जी बोली 45 लाख रुपए में कर दी गई जबकि एक दिन बोली से पहले 15 लाख रुपए का बैंक ड्राफ्ट तैयार किया गया है और बोली एक दिन बाद में की गई है उसकी बाजारी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए से भी अधिक है। कोठी की बोली के समय किसी व्यक्ति से कोई सिक्योरिटी भी नहीं ली गई है जबकि बोली दाता से सिक्योरिटी लेनी जरूरी होती है और रजिस्टर में बोली के समय सहकारिता विभाग ने उपस्थिति भी दर्ज नहीं की है, कि बोली के समय कितने व्यक्ति उपस्थित थे। इस प्रकार सहकारिता विभाग हरियाणा को लगभग आठ करोड़ रुपए का चुना लगाया गया है। डिस्ट्रिक्ट एवरग्रीन सोसायटी बैंक प्रशासक और अधिकारियों ने मिलीभगत करके (लोन)ऋण का रिकार्ड भी खुर्द बुर्द कर दिया गया है। चावला ने बताया कि इस भ्रष्टाचार के कारण जमाकर्ता और खाताधारकों की 23 करोड़ 38 लाख 80 हजार 655 रुपए सहकारिता विभाग व हरियाणा सरकार की आड़ में दिन दिहाड़े लूट खसोट हुई है।
धरने पर मौजूद इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाने वाली सोसायटी घोटाले की पीडि़ता सपना मैहता ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारिता विभाग हरियाणा द्वारा लोगों को सेविंग अकाउंट की पास बुक, जमा राशि रसीदें और आर डी आदि अकाउंट से संबंधित सभी रिकार्ड खाता खोलते समय दिया हुआ है परन्तु पुलिस को सहकारिता विभाग हरियाणा का सभी रिकार्ड देने के बाद, और एफआईआर दर्ज होने पर भी पुलिस कोई कार्रवाई अधिकारियों पर नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि सतीश कुमार उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां गुरुग्राम ने अपने पत्र क्रमांक 748 दिनांक 9-2-22 में भी जांच के दौरान 24 करोड़ रुपए की हेराफेरी पाई है जिसकी प्रति भी वे उपलब्ध करवा चुकी हैं फिर भी कार्य वाही क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने मांग उठाई कि सहकारिता विभाग हरियाणा बैंक द्वारा सभी खाताधारकों को 24 करोड़ रुपए ब्याज सहित अदा किया जाए।
नंद किशोर चावला ने कहा है कि ज्ञात हुआ है कि हिसार शहर में 35 सोसायटी में अधिकारियों और राजनेताओं की मिलीभगत से करोड़ों रुपए घोटाला किया गया है इसलिए हरियाणा सरकार को सभी सोसायटीज को दी हिसार डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में मर्ज कर दिया जाए जैसे न्यू बैंक आफ इंडिया आदि बैंक मर्ज किए गए हैं ताकि खाताधारकों को उनकी जमा राशि मिल सके। इसके साथ ही तीसरा मोर्चा और सोसायटी पीडि़त खाताधारकों ने सरकार से मांग की है कि सोसायटी पीडि़त खाताधारकों को सहकारिता विभाग हरियाणा बैंक राशि दे।
धरने को राय सिंह चौहान वकील संयोजक भारतीय जनराज पार्टी आदि ने भी संबोधित किया। धरने पर सपना मेहता, दर्शन कुमारी सेठी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश हिन्दुस्तानी, रमेश चंद्र, देशराज, राजकुमार भोलानाथ अरोड़ा, बजरंग गोयल, शिव दयाल, किरण, आशा रानी, पदमा रानी, नीलम, सोनिका सरोज बाला, दयावंती, कमलेश देवी, संगीता नाशा, सुमन, सुनीता, कीर्ति वीरमती, सुशीला देवी, सरिता, धीरज जयदयाल गेरा, संजीव असीजा, ईश्वर सिंह, रतन सिंह, सरोज, विजय पाल, घनश्याम, रमेश कुमार श्याल लाला, उर्मिला, नरेंद्र कुमार गुलशन, गीता रानी, हर्ष रानी, सुषमा रानी, ऊषा रानी, जगदीश, संजय कुमार शकुंतला सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।