अन्य

इनेलो की सरकार आने पर मनरेगा मजदूरों दिहाड़ी 500 रुपये व 365 दिन दिया जाएगा रोजगार : सुनैना चौटाला

हांसी हलके में चुनाव प्रचार के दौरान मनरेगा मजदूरों के बीच पहुंची सुनैना चौटाला, मजदूरों ने बताया अपना दर्द

एंटिक ट्रुथ | हिसार

इनेलो पार्टी से हिसार लोकसभा की उम्मीदवार सुनैना चौटाला ने आज हांसी हलके के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से वोटों की अपील की। चुनाव प्रचार के दौरान एक जगह मनरेगा मजदूरों को काम करते देख सुनैना चौटाला उनके बीच पहुंची और उनसे उनके परिवार के पालन-पोषण व परिवार खर्च के बारे में पूछा। जिस पर मनरेगा मजदूरों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उन्हें साल में केवल 100 दिन ही मजदूरी मिलती है और पूरा दिन काम करने पर मात्र 375 रुपये की दिहाड़ी मिल पाती है जिससे उनके परिवार का घर खर्च चलाना तो दूर रसोई के खर्च की पूर्ति भी नहीं हो पाती। सुनैना चौटाला ने कहा कि आप लोग चिंता न करें और पूरी जी-जान लगाकर प्रदेश में इनेलो की सरकार बनाने का काम करें। हरियाणा में इनेलो की सरकार बनने के बाद आप लोगों की दिहाड़ी को 500 रुपये और साल के 365 काम दिलवाने का भरोसा मैं आपको दिलाती हूं। उन्होंने मनरेगा मजदूरों को अपना मोबाइल नंबर व आश्वासन देते हुए कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो वे उनसे बेझिझक होकर संपर्क करें।
इनेलो प्रत्याशी ने कहा कि पहले भी प्रदेश में अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं को इनेलो ने ही लागू किया था जो कि मील का पत्थर साबित हुई हैं। इनमें जच्चा-बच्चा स्कीम, बुढ़ापा पेंशन, कर्ज माफी, चौपाल बनवाना इत्यादि अनेक योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में आप अपनी बहन व बेटी को भारी मतों से जिताकर लोकसभा में भेजें ताकि मैं आपकी आवाज को लोकसभा में बुलंद कर सकूं और हिसार लोकसभा की बेहतरी के लिए काम कर सकूं। इसके साथ ही आप लोग अपना भरपूर आशीर्वाद व समर्थन इनेलो पार्टी को दें ताकि हरियाणा में इनेलो का राज आ सके और जनहित की सुनवाई हो तथा और जन कल्याणकारी स्कीमें लागू की जा सकें।
इस मौके पर जिला प्रधान सतबीर सिसाय, शहरी प्रधान विजय जैन, हलका प्रधान अशोक खेड़ी, जितेंद्र श्योराण प्रभारी इनेलो हिसार, यशपाल बेरवाल पूर्व प्रधान हांसी सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button