आरटीए के सहयोग से वाहनों पर रिफ्लेक्टर व लोगों को यातायात नियमों व रोड सेफ्टी बारे किया जाएगा जागरुक : संजीव कौशिक
स्कूल कॉलेजिज में जाकर नि:शुल्क देंगे यातायात नियमों संबंधी जानकारी
एंटिक ट्रुथ | हिसार
आरटीए विभाग के सहयोग से वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने व लोगों को यातायात नियमों व रोड सेफ्टी के प्रति जागरुक करने के अभियान की शुरूआत श्री बालाजी मोटर ड्राइविंग स्कूल की ओर से की गई। इस अवसर पर मौजूद ड्राइविंग स्कूल के संचालक संजीव कौशिक ने कहा कि शहर में दिन-प्रतिदिन सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं जिसका मुख्य कारण लोगों में यातायात नियमों की जानकारी का अभाव एवं मनमाने ढंग से ड्राइविंग एवं लोगों द्वारा रोड सेफ्टी के नियमों का पालन नहीं करना है। इसके साथ ही अनेक ऐसे वाहन हैं जिनके पीछे रिफ्लेक्टर होना अनिवार्य है ऐसे वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाने के अभियान की शुरूआत श्री बालाजी मोटर ड्राइविंग स्कूल की ओर से आरटीए सुनील ढाका एवं इंस्पेक्टर मंदीप के दिशा निर्देश अनुसार की गई है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत स्कूल व कॉलेजों में जाकर छात्रों को भी यातायात नियमों संबंधी जानकारी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर ड्राइविंग स्कूल के अनेक स्टूडेंट/प्रशिक्षु भी मौजूद रहे।