एंटिक ट्रुथ | हिसार:
अणुव्रत समिति हिसार द्वारा पुराने रेवले पुल के नीचे झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. दीपक गुप्ता व विपुल गुप्ता उपस्थित हुए जिन्होंने अणुव्रत समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अणुव्रत समिति सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहती है।
समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और अनेक ऐसे लोग हैं जो सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं कर पाते या उनके पास होते नहीं। इसी बात का ध्यान में रखते हुए अणुव्रत समिति हिसार द्वारा ऐसे लोगों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसके तहत रेलवे पुल के नीचे झुग्गी झोपडिय़ों में रह रहे जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा ही है। हम यदि हम किसी इंसान के काम आते हैं तो यही मानवता का संदेश है। समिति द्वारा अतिथिगणों को अणुव्रत पटका व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल के अलावा राजकुमार सोनी, इन्द्रेश पांडे, जगदीश गर्ग, सतपाल शर्मा, डॉ. दीपक गुप्ता, विपुल गुप्ता, प्रियांसी, चिराग, सुषमा गुप्ता आदि मौजूद रहे जिन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में अपना सहयोग दिया।