गुरु दक्ष आई टी आई में आयोजित किया गया राष्ट्रीय अप्रैंटिसशिप एवं रोजगार मेला
विभिन्न कंपनियों में 105 युवाओं का हुआ चयन
एंटिक ट्रुथ | हिसार
आर्यनगर, हिसार स्थित गुरु दक्ष आईटीआई में गुरु दक्ष कुम्हार शिक्षण समिति के तत्वावधान में समिति के प्रधान कृष्ण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अप्रैंटिसशिप एवं रोजगार मेले का सफलतम आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें देश की सर्वश्रेष्ठ बहुराष्ट्रीय कंपनियों आई.टी.सी. लिमिटेड, आर. आर. केबल लिमिटेड, विक्टोरा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड ने हिस्सा लिया। रोजगार मेले में भाग लेने हेतु हरियाणा ही नहीं अपितु देश भर के विभिन्न राज्यों से आईटीआई व पॉलिटेक्निक कोर्स पासआउट बेरोजगार युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। तीनों कंपनीयों के लिए सौ से अधिक युवाओं को सफलतापूर्वक चयनित किया गया।
संस्थान के प्राचार्य श्री ओमप्रकाश वर्मा ने बताया की रोजगार मेले में विशिष्ट अतिथि के तौर पर समिति के महासचिव रामअवतार वर्मा व समिति के समर्पित सदस्य विजेंद्र माल गंगवा ने शिरकत कर संस्थान द्वारा बेरोजगार युवाओं के प्रति किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। संस्थान की तरफ से कंपनियों से आए प्रतिनिधियों आई.टी.सी. लिमिटेड के लिए महिमा, आर. आर. केबल लिमिटेड के लिए रोशन व विक्टोरा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के लिए राहुल कुमार का आभार प्रकट किया।
प्राचार्य ने बताया कि भविष्य में भी रोजगार के लिए अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने हेतु कंपनियों के साथ संस्थान का मार्ग प्रशस्त किया गया है व भविष्य में हमारे संस्थान में उपलब्ध कोर्स इलेक्ट्रिशन, ड्राफ्ट्समैन सिविल, फिटर, वायरमैन व वैल्डर में प्रवेश प्राप्त कर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को रोजगार के अवसरों में प्राथमिकता प्रदान करवाने हेतु प्रतिबद्धता जाहिर की। मंच संचालन करते हुए शिक्षण समिति की कार्यकारिणी सदस्य सेवानिवृत्त प्राचार्य राजेंद्र लाखड़ ने देशभर से आए छात्रों के साथ अपने जीवन के अनुभव साँझा किए। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर सतपाल शिकारपुर ने समापन समारोह में बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न राज्यों से आए 166 उम्मीदवारों में से विभिन्न कंपनीयों हेतु लगभग 105 युवाओं का चयनित किया गया है। इस प्रक्रिया में आईटीआई पास आउट सभी छात्र सफलतापूर्वक चयनित कर लिए गए।
इस अवसर पर युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु शिक्षण समिति के सदस्य संजय प्रजापति, शिक्षण समिति के संस्थापक स्वर्गीय मेघराज लाडुणा के प्रपौत्र नारायण लाडुणा, दक्ष गौरव पत्रिका के प्रकाशक मामनराम मणीठिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई व संस्थान के समूह अनुदेशक गुलाब सिंह व प्रारूपकार अनुदेशिका कुमारी सरोज वर्मा ने रोजगार मेले को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।